लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तुलाह परिसर में आयोजित अंडर-19 छात्र वर्ग की खंड स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल, तुलाह स्कूल प्रधानाचार्य राज कुमार गुलेरिया व स्कूल एसएमसी प्रधान विनोद कुमार की अगुवाई में सम्पन्न हुई साथ ही स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया।
प्रकाश राणा ने की शिरकत
प्रतियोगिता के समापन समारोह और वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक प्रकाश राणा द्वारा की गई। समापन अवसर पर विधायक प्रकाश राणा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिये स्कूल स्टाफ, एसएमसी सदस्यों, महिला मंडल चुल्ला-1 और स्थानीय लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता विद्यार्थी जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों से जहां बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को खेलों की प्रेरणा मिलती है।
हुआ जोरदार स्वागत
इससे पहले मुख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा के स्कूल मैदान पहुंचने पर स्कूल स्टाफ और स्थानीय जनता द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया और स्कूल प्रधानाचार्य राज कुमार गुलेरिया द्वारा उन्हें शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया, प्रधानाचार्य द्वारा जहां स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की गई वहीं मुख्यातिथि को स्कूल की हर गतिविधियों व समस्याओं से भी अवगत करवाया गया। समापन अवसर पर स्थानीय स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम परस्तुत किया गया।
दिए 25 हजार
मुख्यतिथि विधायक प्रकाश राणा ने स्कूल की खेल गतिविधियों को और बेहतर स्तर पर सवांरने के लिये 25 हजार रुपये, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये 11 हजार रुपये और आगामी वर्ष के लिये ट्राॅफी खरीदने के लिये 10 हजार रुपये देने की घोषणा की साथ ही विधायक ने स्कूल के दो अतिरिक्त कमरे विधायक निधी से बनाने के लिये भी घोषणा की।
ऊटपुर स्कूल का रहा दबदबा
इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उटपुर के खिलाड़ी छात्रों का दबदबा रहा, बालीबाॅल के फाईल मुकाबले में जहां उटपुर स्कूल ने लडभड़ोल स्कूल को पराजित करके शिल्ड पर कब्जा किया वहीं कबड्डी के फाईनल में भी उटपुर स्कूूल के छात्रों ने लांगणा स्कूल को करारी शिकस्त देकर शिल्ड अपने स्कूल के नाम करके सकूल का नाम रोशन किया, खो-खो में तुलाह स्कूल के छात्रों ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजालग स्कूल को हराकर शिल्ड अपने स्कूल के नाम की जबकि बैडिमिंटन में लडभड़ोल स्कूल के छात्रों ने पण्डोल स्कूल को पराजित करके शिल्ड अपने स्कूल के नाम की।
यह भी बने विजेता
मार्चपास्ट में प्रथम स्थान पर रहा तुलाह स्कूल तो वहीं अनुशासन में बाजी मारी गोलवां स्कूल ने। मुख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे स्कूलों के खिलाड़ी छात्रों को शिल्ड और मोमैंटों वितरित किये गए साथ ही सकूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करके सम्मानित किया गया। उधर खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जोन लडभड़ोल एवं तुलाह स्कूल के डीपीई संजय कुमार राणा व कम्प्यूटर शिक्षक रजीद खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में खंड के सरकारी व निजी कुल 13 स्कूलों के लगभग 250 खिलाड़ी छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्थानीय जनता का योगदान सराहनीय रहा।
लडभड़ोल क्षेत्र में आज इनका जन्मदिन है। देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
👉
22 October 2015
तुलाह में अंडर-19 छात्र वर्ग के टूर्नामेंट सम्पन्न, ऊटपुर स्कूल बना ओवरआल चैम्पियन
loading...
Post a Comment Using Facebook