
लडभड़ोल : विधायक ठाकुर गुलाब सिंह 25 सितंबर को को लडभड़ोल का दौरा करेंगे। भाजपा ग्रामीण शक्ति केंद्र लडभड़ोल के महामंत्री ध्रुव देव शर्मा ने बताया कि गुलाब सिंह 25 सितंबर को दोपहर बाद ढाई बजे लडभड़ोल के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं सुनेंगे। गुलाब सिंह के दौरे को लेकर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
अगर आपको अपने गाँव या घर में कोई समस्या है तो आप गुलाब सिंह से मिल सकते है |
This News is Posted By Binu Rangra
Post a Comment Using Facebook