
लडभड़ोल : लड़भड़ोल क्षेत्र में पाइनग्रोव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस आने से पहले मंगलवार को लडभड़ोल बाजार में जोरदार रैली निकली। इस रैली के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने वनों में लग रही आग व पेडों के हो रहे कटान को रोकने के लिए लडभड़ोल बाजार में उपस्थित लोगों को जागरूक किया।।
बच्चों ने पकड़ीं थी नारे लिखी हुई तख्तियां
रैली निकाल रहे विद्यार्थियों ने कहा कि अगर हमारे वन, पेड़ व पौधे हरे-भरे रहेंगे तभी हमारा कल भी सुरक्षित होगा। अन्यथा जिस तरह से रोज जंगलो में आगजनी और कटान किया जा रहा है वो दिन दूर नही जब हमें सांस लेने के लिए भी शुद्ध हवा नही मिलेगी। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न नारे लिखी हुई तख्तियां हाथ में पकड़ीं हुई थी।
आगजनी तथा पेड़ों के कटान मुख्य कारण
स्कूल के इन बच्चों ने अलग-अलग नारों से बज़र में मौजूद लोगो को यह समझाया की मौजूदा हालात में पड़ रही गर्मी का आगजनी तथा पेड़ों के कटान मुख्य कारण है। बेहतर, साफ व शुद्ध वातावरण लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना होगा ओर हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधों को लगाने होंगे जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध व बेहतर हो सके।
रैली की वीडियो देखें :


Post a Comment Using Facebook