
लडभड़ोल : पिछले कुछ दिनों से लडभड़ोल क्षेत्र के सोशल मीडिया में कुड्ड महादेव मंदिर के पास पेड़ों का कटान व मदिर परिसर में शराब का सेवन करते हुए कुछ फोटो लगातार वायरल हो रहे है। इस मामले में कई स्थानीय युवक मंडल व महिला मंडल लगातार इस मामले को उठाने का प्रयास कर रहे है। इस मामले में कार्यवाही करने के लिए स्थानीय लोगों और लडभड़ोल पुलिस के बीच हंगामा भी हुआ था।
ऑडियो कॉल हुई थी वायरल
इसी मामले में प्रकाश राणा के साथ एक युवक की ऑडियो कॉल भी सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थी। ऑडियो कॉल में युवक विधायक को इस मामले में कायर्वाही करने के लिए कह रहा है। अब प्रकाश राणा ने फेसबुक के माध्यम से इस मामले में अपनी बात लोगों के सामने रखी है।
सभी अधिकारी लेंगे जायजा
सोमवार दोपहर की गई इस फेसबुक पर विधायक प्रकाश राणा ने लिखा है की उन्होंने इस मामले में प्रशासनिक कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। 4 जून को सुबह 10:30 बजे इस मुद्दे से जुड़े सभी प्रशासनिक अधिकारियों क्रमशः एसडीएम जोगिन्दरनगर, तहसीलदार लडभड़ोल, आरऔ लडभड़ोल, डीएफओ जोगिन्दरनगर, एसएचओ जोगिन्दरनगर, एएसआई लडभड़ोल की उपस्थिति में मामले की तहकीकात की जाएगी।
Post a Comment Using Facebook