22 October 2015

शत प्रतिशत मतदान के लिए एबीवीपी ने लडभड़ोल में चलाया नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट अभियान

लडभड़ोल : आज लडभड़ोल बाजार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने पर्चा बांट कर मतदाताओं को देशहित में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।

वोट डालने के लिए किया प्रेरित
यह अभियान आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर नेशन फर्स्ट, वोटिंग मस्ट अभियान के तहत लडभड़ोल बाजार व बस स्टैंड लडभड़ोल व दुकानदारों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व बारे जानकारी दी गई और लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।

“नेशन फर्स्ट, वोट मस्ट”
इकाई अध्यक्ष अक्षय ने कहा कि मतदान करना प्रत्येक मतदाता का अधिकार व कर्तव्य है। वही उन्होंने “नेशन फर्स्ट वोट मस्ट” का युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि मतदान अवश्य करें जो भारत के उज्जवल एवं स्थाई भविष्य का निर्णायक है। उन्होंने सभी लोगों को इस महापर्व पर अधिक से अधिक मात्रा में अन्य लोगों को जागरूक करते हुए मतदान करने की अपील की।

देखें कुछ तस्वीरें :







loading...
Post a Comment Using Facebook