22 October 2015

तीन दिन बाद बहाल हुई ऊटपुर पंचायत में बिजली आपूर्ति, आंधी तूफान से टूट गयी थी तारें

लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के ऊटपुर गांव में रविवार रात को आई आंधी-तूफान में ध्वस्त हुई बिजली व्यवस्था आखिरकार मंगलवार दोपहर में बहाल हो गयी। बिजली आने के बाद आम स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। रविवार देर रात करीब 10 बजे आये आंधी व तूफान ने ऊटपुर गांव की बिजली आपूर्ति को ठप्प कर दिया था जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

युवाओं ने भी दिया साथ
इस आंधी में ऊटपुर से सिमस के बीच कई तारें टूट गयी थी। सोमवार और मंगलवार को बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार तारें ठीक करने में जुटे रहे। तारें ठीक करने में कई स्थानीय युवाओं ने भी कर्मचारियों की सहायता के बाद बिजली की सप्लाई बहाल हो गई है, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बिजली नहीं होने के कारण रोजमर्रा का अति आवश्यक जीवन साथी बन चुके मोबाइल भी लोगो को धोखा देने लगा था इसलिए लोग इधर -उधर मोबाइल चार्ज करने के लिए भटकते नजर आए।।

कनिष्ट अभियंता ने दिया बयान
बिजली बहाल होने पर लोगों ने सबसे पहले मोबाइल फोन चार्ज कर राहत महसूस की। वहीं कनिष्ट अभियंता घनश्याम ने बताया की तेज़ हवाओं के कारण तारें टूट गयी थी जिन्हे अब जोड़कर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है।





loading...
Post a Comment Using Facebook