
दिल्ली : हिमाचल युवा संगठन द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2 अकटूबर को दिल्ली के शादीपुर स्थित रामजस ग्राउन्ड में सुबह 7 बजे से सांयकाल 5 बजे तक आयोजित की जाएगी । इसमें सिर्फ हिमाचल के खिलाड़ी भाग ले सकते है। आयोजकों ने बताया की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवानी होगी जिसकी अंतिम तिथि 30 सितम्बर रखी गयी है ।
प्रतियोगिता में विजेता टीम को हिमाचल युवा संगठन द्वारा 21000/- पुरस्कार में दिए जायेंगे और उप-विजेता टीम को 11000/- रूपए से सम्मानित किया जायेगा| प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए हिमाचली धाम भी बनाई जाएगी ।
इस प्रतियोगिता में में भाग लेने हेतु आप इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है ।
सतबीर ठाकुर -9650362129
रवि राणा -9873453806
Post a Comment Using Facebook