
लडभड़ोल : शिक्षा खंड चौन्तडा द्वितीय लडभड़ोल की राजकीय उच्च पाठशाला पपलोटू में शनिवार को स्कूल मुख्याध्यापक प्रवीण गुलेरिया की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक हुई, बैठक में लगभग 30 अभिभावकों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्कूल की नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया गया। जिसमें सर्वसहमति से चन्द्रेश कुमारी को समिति का प्रधान चुना गया और चम्पा देवी, बीजर देवी, रिणु देवी, सपना देवी, सुन्नी देवी, विद्या देवी, रेगीला देवी, सत्या देवी मनोहर सिंह को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया।
इस आम सभा में स्थानीय पाठशाला के अध्यापक विनय मेहता, जय प्रकाश, रवि कुमार, अजय कुमार, पवन कुमार, सुनिता देवी आदि विशेष रुप से मौजूद रहे। फोटो में बैठक में मौजूद स्कूल स्टाफ और अभिभावक।
लडभड़ोल क्षेत्र में आज इन लोगों की सालगिरह है। देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
👉
Post a Comment Using Facebook