22 October 2015

लडभड़ोल क्षेत्र का प्रसिद्ध तीन दिवसीय बनांदर मेला शुरू, स्टार नाईट में बिखरेगा पहाड़ी जलवा

लडभड़ोल : लड़भड़ोल क्षेत्र का प्रसिद्ध अखिलेश्वर महादेव मन्दिर बनांदर मेला 10 अप्रैल से शुरू हो गया है। बुधवार सुबह विधिवत पूजा अर्चना के बाद मेले का शुभारम्भ किया गया। हर साल तीन दिन तक चलने वाला यह मेला 10 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाता है। अखिलेश्वर महादेव बनांदर मेला तहसील क्षेत्र लड़भड़ोल का सबसे मान्यता वाला मेला है। इस मेले का इंतजार लोगों को पुरे वर्ष भर रहता है।

होता है खेलों का आयोजन
लडभड़ोल क्षेत्र के जो युवा हिमाचल से बाहर रहते हैं वे भी इन दिनों छुटी ले कर घर इस मेले का आनंद लेने आते हैं। अखिलेश्वर महादेव बनांदर मेले में दिन मे खेलों का भी आयोजन होता है। वालीवाल, कबड्डी व कुश्ती यहाँ प्रमुखता से खेली जाती हैं जिसमें कई स्थानीय टीमें भाग लेती है। विजेता टीमों को नगद राशि व मोमेंटो भेंट किये जाते है। इस बार होने वाली वॉलीबाल प्रतियोगिता को युवा शक्ति लडभड़ोल द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।

यह बनेंगे मुख्यतिथि
मेला कमेटी बनांदर के प्रधान प्रेम चंद राणा ने बताया की वीरवार को मेले के दूसरे दिन हटान निवासी सेवानिवृत एसडीओ प्रताप सिंह चौहान विद्धवत शुरुआत करेंगे वहीं 12 अप्रैल को होने वाले मेले के समापन समारोह में सिमस निवासी मान सिंह बतौर मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। इसी दौरान महिलाओं की कई खेलें मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगी। इसके आलावा स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

स्टार नाईट में यह देंगे प्रस्तुतियां
इस मेले में हिमाचल स्तर के कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से लडभड़ोल वासियों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगे। 10 अप्रैल को होने वाली प्रथम सांस्कृतिक संध्या में प्रमुख कलाकार काकू ठाकुर एवं सुनीता भारद्वाज अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे वहीं 11 अप्रैल को होने वाली दूसरी संध्या में नाटी किंग दीपक जनदेवा तथा पूनम लोगों का मनोरजन करेंगे।





loading...
Post a Comment Using Facebook