22 October 2015

युवक मंडल सिमस द्वारा आयोजित भंडारे में 2 दिन में लगे 640 किलो चावल व 220 किलो आटा

लडभड़ोल : चैत्र नवरात्र महोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को लडभड़ोल क्षेत्र की प्रसिद्ध संतान दात्री माता सिमसा के दरबार में हजारों श्रद्धलुओं ने शीष नवा कर मां का आशिर्वाद लिया। पहले नवरात्रे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। हालाँकि सोमवार को रविवार की अपेक्षा कम श्रद्धालु मंदिर में नज़र आये।

660 किलो चावल तथा 220 किलो हुआ उपयोग
उधर चैत्र नवरात्र के चलते हर साल की तरह इस साल श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिये युवक मंडल सिमस के सौजन्य से भंडारा लगाया जा रहा है। पहले दो नवरात्रों में 660 किलो चावल तथा 220 किलो आटा भंडारे में इस्तेमाल किया जा चुका है। युवक मंडल द्वारा आयोजित इस भंडारे में स्थानीय युवकों के साथ ग्रांव की लड़कियां भी बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है।

जी-जान से जुटे ग्रामीण
युवक मंडल के प्रधान गोल्डी जसवाल, उप-प्रधान महेंद्र सिंह, सचिव अनिल जसवाल सदस्य सुनील जसवाल, विनोद जसवाल सहित कई ग्रामीण महिलाएं भी इस भंडारे में बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। युवक मंडल के सभी सदस्य पूरी मेहनत के साथ जुटे हुए है ताकि भंडारे में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।





loading...
Post a Comment Using Facebook