22 October 2015

विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर लड़भड़ोल के गांव सेंठी गांव में रैली निकालकर किया जागरूक

लडभड़ोल : विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर तहसील लड़भड़ोल के गांव सेंठी में लोगों को इसकी जानकारी दी । स्वस्थ्य शिक्षक शशि कुमार ने बताया कि यह दिवस एक पखवाड़े के तौर पर मनाया जा रहा है। ये 12 मार्च से 24 मार्च तक मनाया जाएगा ।

टोबी के लक्षण बताये
उन्होंने बताया कि यह रोग संक्रिमित रोगी के खांसने ,छींकने, बीड़ी सिगरेट पीने व तम्बाकू गुटका के प्रयोग से बढ़ता है। ये रोग दो प्रकार का होता है एक फेफोड़ो वाली टी बी और दूसरे पूरे शरीर वाली टी वी । उन्होंने बताया कि सरकार टीबी की बीमारी का मुफ्त इलाज करती जाए और संक्रिमत व्यक्ति को 500 रुपए की सहायता भी करती है। इस बीमारी से ग्रसित रोगी को पोस्टिक आहार लेना चाहिए।

इलाज है सम्भव
स्वास्थ्य शिक्षक शशि कुमार ने बताया कि टीवी की बीमारी का इलाज संभव है बस थोड़ा सा परहेज जरूरी है। इस अवसर पर आशा कुमारी वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, व संजय कुमार शर्मा भी उपस्थित थे। फ़ोटो में टीवी रोग की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षक और अन्य लोग।





loading...
Post a Comment Using Facebook