
लडभड़ोल : लडभड़ोल के बेहतरीन स्कूलों में से एक विशुद्धा पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। स्कूल की नवमी कक्षा के छात्रों ने कक्षा दसवीं को विदाई पार्टी दी। फेयरवेल का शुभारंभ देश के वीर जवानों की शहादत को नमन करके जो देश की रक्षा के लिए शहीद हो गए व भारत माता की जय के नारों से किया।
यह बने विजेता
इस मौके पर स्कूल प्रबन्धक ठाकुर बलवंत सिंह व प्रधानाचार्य सुमित शर्मा ने बच्चों को तनावमुक्त परीक्षाओं व चरित्रवान बनने की सलाह दी। फेयरवैल समारोह के मिस्टर फेयरवैल दिलबर व मिस फेयरवैल सोनाली और मिस्टर पर्सनॉलिटी आशीष ठाकुर व मिस पर्सनॉलिटी रिया चौहान रहे। बच्चों ने इस अवसर पर अध्यापकों को पुरस्कृत भी किया।

Post a Comment Using Facebook