22 October 2015

राजकीय महाविद्यालय लडभडोल में चेंज कार्यक्रम के तहत नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लडभडोल में "चेंज" कार्यक्रम के तहत नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन "यूथ रेड क्रॉस" द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो यशपाल ने बताया कि चेंज कार्यक्रम उपायुक्त मण्डी के द्वारा 31 जनवरी 2019 को शुरु किया गया है। इस के तहत जिला मण्डी के सभी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों में बेटी -बचाओ तथा बेटी -पढाओ कार्यक्रम से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। इसमें नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता, जागरुकता रैली, किशोरी स्वास्थ्य केम्प, किशोरी उद्यान इत्यादि प्रमुख है।

यह बने विजेता
इसी के अंतर्गत आज इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय लडभड़ोल में किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रो. संगीता कुमारी, प्रो. पंकज कुमार व प्रो.प्रीती रही । इस प्रतियोगिता में शालू बीए छठा सत्र प्रथम स्थान व पूजा बीए प्रथम वर्ष व नेहा बीकाम चुतूर्थ सत्र संयुक्त रुप से द्वितीय पर स्थान पर रही।

प्राचार्य डा.अशोक शर्मा ने बच्चों को किया प्रोत्साहित
इस अवसर पर प्राचार्य डा.अशोक शर्मा ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिये बधाई दी। महाविद्यालय प्राचार्य ने उपायुक्त मण्डी की इस पहल का पुरजोर समर्थन करते हुये कहा कि शिक्षा से महिलाओं और समाज का सही अर्थो में विकास सुनिश्चित हो सकेगा।





loading...
Post a Comment Using Facebook