
लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में स्वच्छता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जमा एक व जमा दो कक्षाओं की छात्राओं द्वारा नशा निवारण पर लघु नाटिका प्रस्तुत कर नशे से दूर रहने का सन्देश दिया। इस समारोह में प्रकाश राणा के प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट के प्रभारी प्रेम चंद राणा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।
यह रहे उपस्थित
अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य तथा नशा निवारण पर प्रकाश डाला। स्कूल के प्रधानचार्य वासुदेव जसवाल ने भी नशे के दुष्प्रभावों के बारे में छात्रों को जागरूक किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, स्कूल स्टाफ, एसएमसी प्रधान तथा उप-प्रधान तथा अध्यापक अशोक ठाकुर, संजय राणा, गफूर अहमद बंदना, गोविन्द राम, शमशेर ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, राजीव उपाध्याय, विशाल उपाध्याय आदि मौजूद रहे। फोटो में मुख्यतिथि को समान्नित करते हुए प्रधानाचार्य।
.jpeg)

Post a Comment Using Facebook