22 October 2015

राजकीय महाविद्यालय लडभडोल में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का समापन

लडभड़ोल : राजकीय महाविद्यालय लडभडोल में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा अशोक शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। इसके अतिरिक्त स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल व भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस से सेवा निवृत निरीक्षक प्यार चन्द विशेष मेहमान के रुप में शामिल हुए।

स्वयंसेवियों की हुई सराहना
इस विशेष शिविर के अन्तिम दिन सभी स्वयंसेवियों ने सबसे पहले महाविद्यालय परिसर व स्थानीय अस्पताल परिसर में पौधारोप किया। उसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा बनाये गये आचार व जलेबियों को स्टाल के रुप में प्रदर्शित किया गया। इसके बाद कराटे का अन्तिम स़त्र प्यार चन्द के मार्गदर्शन में सम्मन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य अशोक शर्मा ने स्वयंसेवियों द्वारा बनाई वस्तुओं की सराहना करते हुए उन्हें समाज सेवा के लिये प्रेिरत किया। उन्होने इस बात पर बल दिया कि एक पढा लिखा नागरिक किस प्रकार सामाजिक बदलाव में अपना योगदान कर सकता है।

इन्होने दिया सहयोग
राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रो संजीव कुमार न इस मौके पर बताया कि छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व व गुणों का विकास एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। इस विशेष शिविर का आयोजन इसी दिशा में एक प्रयास रहा है। उन्होंने सभी स्वयंसेवियों के साथ -साथ सभी स्टाफ सदस्यों व स्थानीय विभूतियों की उनके सहयो्रग के लिये धन्यवाद किया।





loading...
Post a Comment Using Facebook