
लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभडोल की एनसीसी इकाई ने लडभडोल बाजार में रैली निकालकर लोगों को मादक द्रव्यों के सेवन से दूर रहने और इससे बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली। इस रैली की अगुवाई एन सी सी अधिकारी संजय कुमार राणा द्वारा की गई।
कैडेट्स ने नशे के विरोध में विभिन्न नारे लिखे पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली के दौरान शुभकरण, गुलशन, रितु , नीरज अध्यापक साथ रहे।
लडभड़ोल क्षेत्र में आज इन लोगों का जन्मदिन है। देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
👉

.jpeg)

Post a Comment Using Facebook