![](/uploads/CANCER-PATIENT-HLEPTED-WITH-HIM-YUVA.jpg)
लडभड़ोल : लडभड़ोल क्षेत्र के युवाओं द्वारा स्थापित हिमयुवा जन कल्याण संगठन समाजसेवा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है। इस संगठन द्वारा एक कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी गई है। संगठन के सदस्यों ने व्यक्ति के घर पहुंचकर उनसे मिले और मदद स्वरुप धनराशि उपलब्ध कराई।
10 हजार की राशि सौंपी
संगठन के के सदस्य सतीश चौहान व विशाल उपाध्याय ने बताया कि हिम युवा जनकल्याण संगठन गरीब, बेसहारा और जरुरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करता रहता है। जिसके चलते गांव नेरी दलेड़ में एक व्यक्ति मेहर सिंह की संगठन की तरफ से 10 हजार रूपए की सहायता की गयी है। मेहर सिंह कैंसर की बीमार से जूझ रहे है। इस सहायता के लिए उन्होंने संगठन का धन्यवाद किया है।
लडभड़ोल क्षेत्र में आज इन लोगों का जन्मदिन है। देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
👉
![](/uploads/WhatsApp Image 2019-01-22 at 9.43.07 AM.jpeg)
![](/uploads/WhatsApp Image 2019-01-22 at 9.43.07 AM (1).jpeg)
Post a Comment Using Facebook