![](/uploads/IMG-20190119-WA0020.jpg)
लडभड़ोल : विधायक प्रकाश राणा के प्रेम मेमोरियल पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के कई गरीब लोगों की सहायता की गयी है। इन गरीब व्यक्तियों तथा महिलाओं को अनुदान राशि चेक द्वारा भेंट किये गए है।
इन्हे सौंपी सहायता राशि
लडभड़ोल क्षेत्र के कोठी निवासी तारा चंद व चुल्ला गांव के निवासी जोगिंदर सिंह को बेटियों की शादी के लिए ट्रस्ट द्वारा अनुदान दिया गया है। इसके आलावा हरियाली गांव की कुमारी रितिका सपुत्री स्वर्गीय राकेश कुमार की की शादी के लिए अनुदान राशी प्रदान की गई है।
हराबाग के नकेहड़ निवासी सुमपति विधवा सुमपति को उनके पति महेंद्र सिंह सडक दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहयोग राशी प्रदान की गई। यह राशि प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट के लडभड़ोल कार्यालय में दी गयी है ।
लडभड़ोल क्षेत्र में आज इन लोगों का जन्मदिन है। देखने के लिए नीचे क्लिक करें।
👉
![](/uploads/IMG-20190119-WA0019.jpg)
![](/uploads/IMG-20190119-WA0022.jpg)
![](/uploads/IMG-20190119-WA0021.jpg)
Post a Comment Using Facebook