22 October 2015

GSSS लडभड़ोल के छात्र-छात्राओं ने गांव समोड के पास स्थित पहाड़ी में मनाई पिकनिक

लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के अध्यापकों ने छात्रों को खुशनुमा पल देने के लिए शुक्रवार को पिकनिक का आयोजन किया। इस पिकनिक का आयोजन लडभड़ोल के पास स्थित समोड गांव की एक सुन्दर पहाड़ी पर किया गया।

छटी से जमा दो कक्षा तक के बच्चों ने भाग
इस दौरान बच्चों ने जम कर मौज मस्ती की। शुक्रवार सुबह प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेते हुए सुबह 10 बजे सभी छात्र इस पिकनिक स्थान पर पहुंचे। पिकनिक में गए सभी छात्र एवं छात्राए अध्यापकों की देख-रेख में थे। इस पिकनिक में पाठशाला के छटी कक्षा से लेकर जमा दो कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया।

उठाया भरपूर आनंद
विद्यार्थियों ने तरह-तरह के पकवान बनाकर पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया। पहाड़ों के विह्गम दृश्यों को देखकर सभी विद्यार्थी बहुत खुश हुए। स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल ने कहा की यह छात्रों के अध्ययन के नियमित रूटीन से अलग ब्रेक देने का एक प्रयास था। इससे निश्चित रूप से छात्रों को भविष्य में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य के साथ कई अध्यापक मौजूद रहे।

देखें वीडियो :





loading...
Post a Comment Using Facebook