
जोगेंद्रनगर : महिलाओं का अगवा होना शहर में चर्चा का विषय बन चुका है। दो माह में चार से अधिक महिलाएं व लड़कियां अगवा हो चुकी हैं। एक महिला को पुलिस पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर से बरामद कर चुकी है, जबकि अन्य की तलाश चल रही है।
अब एक कॉलेज की छात्रा के अगवा होने का मामला सामने आया है। लोगों में चर्चा है कि छात्रा को जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले समुदाय विशेष के एक युवक ने अगवा किया है। युवक यहां फेरी आदि लगाकर कंबल बेचता था। लड़की के पिता ने इसकी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवाई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस लड़की की तलाश में जुट गई है।
थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर अमर सिंह ने बताया कि कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के लापता होने की शिकायत परिजनों द्वारा दर्ज करवाई गई है। लड़की की तलाश की जा रही है। छात्रा को किसने अगवा किया है। इसकी जांच की जा रही है।
Posted By Amit Barwal (ऊटपुर)
Post a Comment Using Facebook