22 October 2015

किराया मांगने पर लडभड़ोल के छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर मकान मालिक को पीटा .. केस दर्ज़

बैजनाथ : बैजनाथ के व्यापारी से मारपीट का मामला थाना बैजनाथ में दर्ज हुआ है। व्यापारी नरेश दीवान ने बताया कि दोपहर को जब वह घर में खाना खाने जा रहा था तो पेट्रोल पंप के समीप कुछ लड़कों ने उनकी गाड़ी रोककर मारपीट की। व्यापारी ने बताया कि जिन लड़कों ने उससे मारपीट की वे निजी संस्थान के छात्र हैं।

व्यापारी के अनुसार आरोपियों में से एक लड़का लड़भडोल का निवासी है और उसके मकान में रह रहा था। मकान का किराया मांगने पर ही उन्होंने मारपीट की। बाद में नरेश दिवान को सिविल अस्पताल बैजनाथ ले जाकर मेडिकल करवाया गया व उपचार किया गया।

दिनदहाड़े व्यापारी से की गई मारपीट से स्थानीय लोगों में रोष है। स्थानीय लोगों ने पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, थाना प्रभारी दुनी चंद ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





loading...
Post a Comment Using Facebook