22 October 2015

करसोग के कलाकारों द्वारा लडभड़ोल में नुकड़ नाटक करके टीबी की बीमारी से दी जागरूकता

लडभड़ोल : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे टी बी मुक्त हिमाचल अभियान के तहत सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लड़भड़ोल में लोगों को नुकड़ नाटक के माध्यम से जागृत किया गया। इस कार्यक्रम के तहत देव कला मंच जुम्मा धार करसोग के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक ओर गीतों के माध्यम से लोगों को टी बी जैसी बीमारी के बारे में जागृत किया।

सावधानी बरतने की सलाह
उन्होंने लोगों को टी बी के लक्षणों की जानकारी दी साथ ही उसके उपचार व साबधानियों के बारे भी बताया । इस मौके पर विभगिय अधिकारी मनोज महाजन , शशी कुमार, चंद्रेश ठाकुर, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे। उपस्थित जान समूह ने कलाकारों की सराहना की ओर कहा कि इस बीमारी को हम लोग जरा सी सावधानी से हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं। फोटो में लड़भड़ोल में टी बी मुक्त हिमाचल कार्यक्रम के तहत नाटक प्रस्तुत करते देव कला मंच के कलाकार





loading...
Post a Comment Using Facebook