22 October 2015

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत बेटी के जन्म पर सिमस गांव में दिया बधाई पत्र दिया

लडभड़ोल : महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना चौंतड़ा के सौजन्य से सोमवार को वृत खद्दर पर्यवेक्षक जगदेव भारद्वाज द्वारा बालिका दिवस अवसर पर वृत के गांव सिमस निवासी अर्पना देवी पत्नि संजीव कुमार को उनकी बेटी के जन्म पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत बधाई पत्र दिया गया।

परिजनों को दी बधाई
वृत पर्यवेक्षक जगदेव भारद्वाज ने इस मौके पर अर्पना देवी के परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि हमें बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये इसके लिये सरकार द्वारा भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि आज के दौर में बेटा-बेटी एक समान हैं और हमें उनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिये, मौजुदा समय में कई क्षेत्रों में बेटियां बेटों को पछाड़ कर आगे निकली हैं, हमें बेटा-बेटी को समान अवसर प्रदान करने चाहिये ताकि बेटियों का बौधिक एवं शारीरिक विकास हो सके और वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और कभी पीछे मुड़कर ना देखें।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर सिमस पंचायत प्रधान तारावती, आगणवाड़ी कार्यकर्ता लीला देवी, सुनिता देवी, रुहणी देवी सहित डुघली महिला मंडल प्रधान वीना देवी, बजरोड़ महिला मंडल प्रधान कुष्मलता, बराड़ महिला मंडल प्रधान अंग्रेजो देवी, अनुसूचित जाती महिला मंडल प्रधान अनुधि कुमारीे के अलावा अन्य कई महिलाएं मौजूद रही। फोटो में बेटी के जन्म पर बधाई पत्र सौंपते पर्यवेक्षक जगदंव भारद्वाज।





loading...
Post a Comment Using Facebook