22 October 2015

Exclusive Interview : त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत से बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर के साथ सीधी बात

लडभड़ोल : पिछले हफ्ते हमने कोलंग पंचायत के उप-प्रधान मुनीष ठाकुर का इंटरव्यू लडभड़ोल.कॉम पर प्रकाशित किया था जिसको बहुत से लोगों ने पसंद किया तथा बहुत से लोगों ने अपने विचार भी हमारे साथ सांझा किये |

उस इंटरव्यू की जबरदस्त सफलता के बाद हमारी पूरी टीम ने एक और इंटरव्यू करने के लिए विचार किया | काफी विचार-विमर्श के बाद हमने त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत से बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर से सम्पर्क किया और उन्हें इस इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कहा उन्होंने भी इसे एक बेहतर काम बताकर इंटरव्यू के लिए हामी भर दी | इसके लिए हम उनके बहुत बहुत आभारी है | हमारी इस पहल का उद्देश्य सिर्फ लोगों को यह बताना है की जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि क्या काम कर रहे है , कितना काम कर रहे है और वो क्या क्या काम करना चाहते है ,उनके लक्ष्य क्या है और वह इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए क्या-क्या कदम उठा रहे है |

त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत.. ये तीनो पंचायतें विकास से अभी भी कोसो दूर है | बहुत से ऐसी समस्याएं है जिनके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ है | पिछले पंचायत प्रतिनिधियों ने कुछ हद तक प्रयास किये लेकिन अभी भी यह पंचायतें पिछड़ी हुए पंचायतों की श्रेणी में ही आती है | इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए हमने रजनी ठाकुर जी से सम्पर्क किया तथा उनसे इन तीनों पंचायतों के विकास कार्यों को लेकर कुछ सवाल जबाब किये | उन्होंने एक-एक करके हमारे इन सवालों के शानदार तरीके से जबाब दिए |

पेश है त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत से बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर से सीधी बात :-

1) त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत में भी अन्य पंचायतों की तरह बहुत सी समस्याएं है | क्या आपके पास इन पंचायतों के लिए कोई खास प्लान है जिससे इन तीनो पंचायतों का विकास करके किसी तरह पिछड़ी श्रेणी से छुटकारा मिल जाये ?

रजनी :जी बिलकुल प्लान है | मैं चाहती हूं कि ये तीनों पंचायतें आदर्श ग्राम योजना के अधीन लाई जाएं। क्योंकि हम लाेग अभी विकास से काेसाे दूर है | योजना के तहत पर्वतीय, आदिवासी व दुर्गम इलाकों में 1000 से 3000 तक की आबादी वाली पंचायतों को आदर्श ग्राम में बदला जाएगा। मैंने तीनों पंचायतों के प्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर इन पंचायतों को आदर्श ग्राम बनाने के लिए भारत सरकार,संसद रामस्वरूप शर्मा,उपयुक्त के पास प्रस्ताव डाला है ताकि इन पंचायतों को भी विकास का पूरा मौका मिले |

2 ) त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायत में सड़के अभी पूरी तरह आपस में जुडी नहीं है | अगर ये सड़के आपस में मिला दी जाती है तो जनता को बहुत अधिक फायदा होगा | क्या आपने इस बारे में कुछ सोचा है ?

रजनी : त्रेैम्बली पंचायत के चाैक गलू से सड़क चघेड बनगाेटा में मिलेगी।इस सड़क के निर्माण के लिए हमने अपनी तीनो पंचायतों त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह व कोलंग आैर खददर पंचायत के साथ मिलकर ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव डाला है कि इस सड़क को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में डाला जाए। अगर यह सड़क बनती है तो यह सड़क पांच पंचायतों को आपस में जाेडेगी जिससे इन पंचायतों के करीब आठ हज़ार लोगों को फायदा होगा |

3 ) भारतीय सेना के एक जवान जिन्होंने देश के लिए अपनी दोनों टाँगे खो दी , उनके घर तक अभी तक सड़क क्यों नहीं पहुंची ?

रजनी : बहुत दुर्भाग्य की बात है त्रेैम्बली पंचायत के चाैक गलू से जाे सड़क कडकुही जहल सड़क एक सैनिक के गांव काे जा रही है,परंतु 4 साल में सिर्फ 300 मीटर सड़क नहीं बना पाई इस सड़क को बनाने में लोक निर्माण विभाग विभाग काेइ दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है| यह एक सैनिक का अपमान है| यह सड़क चाैक गलू से कडकुही जहल,माेलथरी से हाेकर चघेड बनगाेटा में मिलेगी। मैंने अपनी तीनो पंचायत त्रेैम्बली, तुलाह खडीहार,से प्रस्ताव डलवाया आैर साथ की काेलग आैर खददर पंचायत ने भी ग्राम सभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव डाला है कि इस सड़क को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में डाला जाए।यहां सड़क पांच पंचायतों को जाेडेगी ,परंतु इस सड़क का कार्य रेगता हुआ चला है। इस सड़क से आठ हजार से ऊपर लाेगाे काे फायदा हाेने वाला है


4 ) त्रेैम्बली पंचायत में आज से तीस साल पहले दिन में तीन समय बस सेवा उप्लब्ध् थी लेकिन वर्तमान समय में सिर्फ एक समय ही बस सेवा उप्लब्ध् है , पंचायत की इस दुर्दशा के लिए कौन जिम्मेदार है ?

रजनी : बहुत दुःख की बात है कि तीस साल पहले त्रेैम्बली पंचायत में तीन समय बस सेवा थीं परंतु आज एक समय भी ठीक ढग से नहीं आती। इसकी जिम्मेदार पुरानी आैर वर्तमान सरकार है| त्रेैम्बली पंचायत आैर ब्लाक से प्रस्ताव डाला आैर परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर भेजा है लेकिन अभी तक काेइ जवाब नहीं आया है |


5) त्रेैम्बली पंचायत में अभी तक डाकघर सुविधा न होने के कारण किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है ?

रजनी : त्रेैम्बली पंचायत में डाकघर नहीं है इसलिए डाकघर से संबंधित कार्य के लिए 8 किलोमीटर दूर मकरीडी आैर जहल,वार्ड आधिन गांव आते हैं उन्हें तुलाह जाना पड़ता है। जिससे पहाड़ों में चलकर जाना पड़ता है कई बार ऐसा हुआ है कि डाक इन घरों तक पहुँचती ही नहीं है इसलिए मैंने त्रेैम्बली पंचायत में प्रस्ताव डाला है और सांसद से मिलकर डाकघर के लिए माँग करेंगे|

6 ) माध्यमिक पाठशाला खड़ीहार में अध्यापकों के बहुत से पद खाली है , क्या आपने इन पदों को भरने के लिए कोई ठोस कदम उठाये है ?

रजनी : माध्यमिक पाठशाला खड़ीहार मे अध्यापकों के तीन पद खाली हैं जिसमें TGT Science,Math,LT शामिल है ।अध्यापकों के पद भरने हेतु मैंने नीरजा भारती , शिक्षा विभाग ,शिक्षा सचिव, डिप्टी डायरेक्टर काे पत्र भेजा है| एक तरफ सरकार सबको शिक्षा का अधिकार देने की बात करती है लेकिन बिना शिक्षकों के ये अधिकार देना कैसे संभव हो पाएगा | अध्यापक न होने के कारण बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हाे रहा है। सरकार के उपर प्ररन चिन्ह है।

7 ) त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायतों में सड़कें तो बनाई गई है लेकिन अभी तक उनको पक्का नहीं किया गया है, इस बारे में आपने कुछ कदम उठाया ?

रजनी : में त्रेैम्बली की मुख्य सड़क बही नडेली कुंड सड़क को खडीहार सड़क मे मिलना चाहती हूँ आैर जाे सड़क खडीहार से पटा, बैरू,वसनाेड, डाली, बघेर, ठारा से हाेकर रकतल मे मिलती है इस सड़क को पक्का किया जाना चाहिए । साथ मे तुलाह पंचायत के चुला में ब्यास नदी के किनारे जाे तीर्थ स्थल बना है वह 4 पंचायतों का तीर्थ स्थल है| उस तीर्थ स्थल को सड़क सुविधा से जाेडना हमारी प्राथमिकता है

8 ) तुलाह पंचायत में कोई भी स्वास्थ्य केंद्र नहीं है , क्या आपने इसके लिए कोई प्रयास किये ?

रजनी : त्रेैम्बली पंचायत में डिस्पेंसरी है लेकिन वहां स्वास्थ्य सुविधा सेवा देने वाले लोगों आते नहीं है, आैर बहुत दुर्भाग्य की बात है कि तीन पंचायतों में सबसे बड़ी पंचायत तुलाह में ढंग का अस्पताल नहीं है| में सरकार से शीघ्र ही माँग करुँगी की यहाँ पांच से दस बैड की सुविधा वाला अस्पताल खोल जाये |क्यूंकि अगर कोई बीमार हो जाए तो शुरुआती उपचार के लिए लडभडाेल य़ा सरकाघाट जाना पड़ता है। अस्पताल न होने के कारण शिशु प्रसतुतिकरन इस पंचायत की प्रमुख समस्या है |इस पंचायत में शिशु प्रसतुतिकरन कुछ एेसी घटना घटी थी की आरंभिक उपचार न मिलने से स्त्रियों आैर शिशु काे बचाया नहीं जा सका था।

9 )त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायतों में अपंग बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है, इनके लिए कोई खास प्लान ?

रजनी : मे तीनों पंचायतों के लोगों को बताना चाहती हूँ कि चुनाव के दौरान देखा की हमारी तीनों पंचायतों मे कुछ बच्चे दिव्यांग है आैर उनका शारीरिक और मानसिक रूप मे जिन बच्चों का विकास नहीं हो पाया है उन बच्चों के लिए मैं अपनी पंचायत समिति सदस्य के मासिक वेतन सेे एक हज़ार दूंगी| साथ ही मैं तीनों पंचायतों के वरिष्ठ नागरिकों रिटायर्ड व्यक्तियों आैर अच्छे व्यवसाय वाले लोगों से सहयोग की अपील करती हु | मेरा एक मकसद है कि इन बच्चों को पेंशन इत्यादि की सुविधा सरकार से लगवाई जाए | मैंने इन बच्चों को सुविधा के लिए विधायक काे भी पत्र लिखा था | विधायक ठाकुर गुलाब सिंह जी ने इन बच्चों के लिए 11 हजार की राशि हमे दी है|

10 ) पानी की समस्या बहुत ज्यादा है, समस्या सुलझाने के लिए आपने अभी तक क्या कार्य किये ?

रजनी : त्रेैम्बली, खड़ीहार और तुलाह पंचायतों पंचायत में पानी की समस्या एक जैसी है। मैंने त्रेैम्बली पंचायत में पानी की पाइप लाइन काे बदलने के लिए प्रस्ताव डाला है आैर सरकार द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुसार सभी प्राचीन जल स्त्रोतों ,कुँए तथा तालाबों की सभी पचायताे में सफाई की गई है ।

(11),आपकी तीनों पंचायतों में सबसे बड़ी चुनौती क्या है

रजनी : चौंतड़ा ब्लॉक की तुलाह ऐसी इकलौती पंचायत जाे निर्मल पंचायत नहीं बन पाई है ।इस बार जनरल हाेउस में तुलाह पंचायत के प्रधान की अध्यक्षता में मीटिंग हुई है तथा सफाई भी कि गई। इस पंचायत काे निर्मल पंचायत बनने कोशिश करेंगे|

12) अभी तक आपने कितने सोलर लाइट लगवाए है ?

रजनी : इस साल अभी तक सोलर लाइट का काई प्रस्ताव नहीं आया है |सरकार की तरफ से हमे बताया गया है जाे वजट हमे दिया है उससे हम अगले वर्ष पांच लाख रूपए में से 50 प्रतिशत रुपयों से साेलर लाइट हम लगा सकते हैं|

(13) लोगों को आपसे भारी उम्मीदें है , क्या आप वो काम कर पाएंगे जो लोगों ने आपको बताए हुए है ?

रजनी : जी हाँ | तीनों पंचायतों की काेई भी समस्या हाेगी ताे उनकी आवाज उठाना आैर उन समस्याओं को सुलझाना मेरा कर्तव्य है | मेरे तीनों पंचायतों में पुराने रास्ते बनाने आैर लाेगाे ने मुझे कुछ काम बाेला है।इन सभी कामाे कोे आवश्य करूँगी।⁠⁠⁠⁠

14 ) क्या सरकार आपका पूरा सहयोग कर रही है ?

रजनी :सरकार ने अभी तक कुछ खास सहयोग नहीं किया है | अब तक जो समस्याएं मेंने उठाई है सरकार उनका कुछ नहीं कर पायी| आशा करती हु की सरकार जल्दी इन समस्याओं का समाधान निकालेगी |

15 ) आप अभी तक के काम से कितने संतुष्ट हैं।

रजनी : जी हाँ परंतु बहुत दुःख की बात है कि 14 वे वित अयाेग मे 30 प्रतिशत धन ब्लॉक समिति सदस्य को मिलाता परंतु अब सारा धन पंचायत काे दिया गया। इस बार हमे ब्लॉक मैं पांच लाख तक के काम डालने थे जो मैंने तीनों पंचायतों के एक-एक कार्य डाला है जाे पास हो चुके है | मेरी तीनों पंचायतों पहाड़ों मे स्थित है लेकिन मैंने पाच महीने ब्लॉक की सभी मीटिंग,तुलाह आैर खडीहार पंचायत में ,1,1 मीटिंग आैर एक ,1जनरल हाउस दाेनाे पंचायतों में उपस्थित हुई हूँ | त्रेैम्बली में लगभग सभी मीटिंग मै शामिल हुई है |

---------------------------------------

ये थी रजनी ठाकुर के साथ लडभड़ोल.कॉम की विकास कार्यों को लेकर सीधी बात | आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते है |

अगले सप्ताह हम फिर से किसी पंचायत प्रतिनिधि से सीधी बात अाप तक पहुंचाएंगे |

अगर आपको इस वेबसाइट पर दिखाई गई किसी भी खबर से कोई आपत्ति है तो आप सीधे हमसे सम्पर्क करें | नकारात्मक कमेंट करने से बचे|

अगर आप अपने किसी पंचायत प्रतिनिधि का इंटरव्यू करवाना चाहते है तो सम्पर्क करें 8894804241

Interviewed By Amit Barwal (ऊटपुर )





loading...
Post a Comment Using Facebook