22 October 2015

लडभड़ोल तहसील की सड़कों के आये अच्छे दिन, बहुत सी सड़कों पर बिछाई गई तारकोल

लडभड़ोल : लडभड़ोल के लोगों को अब सड़कों पर बने गड्ढों से कुछ हद तक निजात मिल गई है | काफी समय के बाद सरकार ने लडभड़ोल की सड़कों की दुर्दशा पर कुछ ध्यान दिया है |

लडभड़ोल तहसील की बहुत सी सड़कों पर तारकोल बिछाया जा चुका है तथा कुछ पर बिछाया जाना बाकी है |

भड़ोल से बैजनाथ सड़क पर बनांदर से धारजंडी तक सड़क पक्की हो चुकी है | तो वहीँ सेंठी से ममान गाँव को जोड़ने वाली सड़क पर भी तारकोल बिछाया गया है|

बलोटु से दलेड सड़क पर भी दलेड तक तारकोल बिछाया जा चुका है जिससे लोगों ने कुछ राहत की साँस ली है |

लडभड़ोल से बगोडा सड़क पर भी धधोन तक तारकोल बिछाया जा रहा है |

खुड्डी मार्ग को भी पक्का करने का कार्य जोर शोर से चला हुआ है |

खद्दर से मंगडोल तक सड़क पर दो महीने पहले तारकोल बिछा दिया गया है |

भ्रां से ऊटपुर गाँव को पक्का करने के लिए वहां पर मशीन आना शुरू हो गई है | जल्दी ही इसे भी पक्का कर दिया जायेगा |

दुःख की बात इन सड़कों को बीच बीच में पक्का किया जा रहा है | कही से दो किलोमीटर तो कही से चार किलोमीटर |

लेकिन फिर भी सरकार ने थोड़ा ध्यान देकर लोगों को काफी हद तक राहत दी है | अब सड़कों की स्थिति बेहतर हो गई है |


धारजंडी के पास पक्की सड़क का फोटो
दलेड सड़क पर बिछाया गया तारकोल
सेंथी ममान सड़क का एक फोटो




loading...
Post a Comment Using Facebook