
लडभड़ोल :लडभड़ोल व आसपास के क्षेत्रों में कल शाम से शुरू हुई बारिश व तूफान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इससे प्रदेश में बढ़ रही गर्मी से तो लोगों को राहत मिली है लेकिन बारिश, ओलावृष्टि व तूफान ने पूरे लडभड़ोल में आम जनजीवन को भी अस्त-व्यस्त कर दिया है।
मौसम विभाग के अनुसार मौसम के तेवर कल तक ऐसे ही रहेंगे। मैदानी इलाकों से लेकर मध्य व पहाड़ी इलाकों में 24 मई तक बारिश व तूफान की चेतावनी विभाग ने दी है। इस बारिश के कारण प्रदेशभर में सड़कों पर पेड़ गिरने की कई सूचनाएं है। इससे कई स्थानों में ट्रैफिक भी अवरुद्ध हुआ है। इसके अलावा लडभड़ोल के विभिन्न भागों में तूफान के कारण बिजली भी कई घंटे तक गुल रही है।
अब तक सबसे अधिक तप रहे जिला ऊना में सुबह से ही बारिश का दौर चल रहा है। जिला मंडी व कुल्लू में भी बारिश व तूफान से कई घरों की छतें उडऩे की सूचनाएं है। हमीरपुर, चंबा व बिलासपुर में भी मौसम के तेवर ठीक नहीं हैं। बागवनी विशेषज्ञ डॉ. हितेंद्र पटियाल के अनुसार इस बारिश व तूफान से आम, लीची, आडू व पलम की फसल को काफी नुकसान हो सकता है। ओलावृष्टि से फसल को बचाने के लिए हेल नेट का प्रयोग बागवान करें। वहीं, कृषि विवि के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. पवन मेहता के अनुसार प्रदेश में गेहूं की कटाई हो चुकी है। ऐसे में इस बारिश व तूफान से फलदार फसल को नुकसान हो सकता है।
उधर, सोमवार सुबह प्रदेश में सबसे कम तापमान लाहौल स्पीति के केलंग में 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सिरमौर के नाहन में सर्वाधिक 44 डिग्री सेल्सियस तापमान नोट किया गया है।
Post a Comment Using Facebook