पालमपुर : धर्मशाला में भारत व पाकिस्तान की टीमों के बीच होने जा रहे क्रिकेट मैच के विरोध में पालमपुर आज से तिरंगा यात्रा शुरू हुई। यात्रा को कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कै. सौरभ कालिया की स्मृति में बने सौरभ वन बिहार में कै. सौरभ कालिया के पिता डॉ. एनके कालिया और शहीद मेजर सुधीर वालिया के पिता रुलिया राम वालिया ने हरी झंडी देकर रवाना किया।
यात्रा का आयोजन कर रहे अधिवक्ता विनय शर्मा ने कहा कि धर्मशाला में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच होना शहीदों की शहादत का अपमान होगा। उन्होंने कहा कि धर्मशाला में शहीद स्मारक के महज तीन सौ मीटर की दूरी पर इन मैचों का आयोजन हो रहा है, जो शर्मनाक है।
इस आयोजन के विरोध में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा आज शाम को देश के पहले परमवीर चक्र विजेता मेजर सोमनाथ के पैतृक गांव में रुकेगी। कल यह यात्रा धर्मशाला के लिए रवाना होगी। जहां एक दिन का अनशन किया जाएगा। इस दौरान राजीव जम्वाल, पूर्व पार्षद हरेंद्र परवाना सहित कई लोग मौजूद थे।
22 October 2015
भारत-पाक मैच के विरोध में शुरू हुई तिरंगा यात्रा
loading...
Post a Comment Using Facebook