
लडभड़ोल : प्रशासन द्वारा कुत्तों की जनसंख्या रोकने और इनके आतंक से लोगों को बचाने के सारे दाव बेकार साबित हो रहे हैं। लडभड़ोल के दलेड़ पंचायत के कसीरी व भगेहड़ गांव में सोमवार को पागल कुत्तों ने तीन महिलाओं को काटकर बुरी तरह घायल कर दिया है। अचानक हुई इस घटना से लोगों में दहशत है।
घायल महिला बैजनाथ रेफर
लडभड़ोल.कॉम को मिली जानकारी के अनुसार कसीरी गांव की वीणा देवी उम्र 43 वर्ष, कुष्मा देवी भगेहड़ 42 वर्ष व यशोधा भगेहड़ उम्र 50 वर्ष को कुत्तों ने लहुलहान कर दिया। सभी को उपचार के लिए लडभड़ोल के स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र लडभड़ोल लाया गया जहाँ वीणा की गंभीर हालत को देखते हुए बैजनाथ रेफेर कर दिया गया जहाँ महिला का उपचार चल रहा है। जबकि अन्य दो महिलाओं को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
बुरी तरह नोच डाला चेहरा
लडभड़ोल अस्पताल में मौजूद डॉक्टर मनीषा वर्मा ने बताया कि महिला के चेहरे पर बड़ा घाव है।
वीणा के मुँह व जबड़े को बुरी तरह काटा गया है। जबकि अन्य दो महिलाओं को छाती व टांगों में जख्म हुए है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है की वह लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएं l
Post a Comment Using Facebook