
लडभड़ोल : जिला परिषद संजीव शर्मा ने कहा की तहसील क्षेत्र लड़भड़ोल को प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिली सोगातों से क्षेत्र की जनता अपने आप को गद गद महसूस कर रही है। क्षेत्र के हर व्यक्ति की जुबान पर मुख्यमंत्री जयराम और विधायक प्रकाश राणा के ही चर्चे हैं। प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने एकदिवसीय जोगिन्दरनगर दौरे पर जोगिन्दर नगर और लड़ भड़ोल की बरसों पुरानी मांगों को पूरा कर लोगों को अपना मुरीद कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने बनाया फैन
लड़भड़ोल जो की एक दुर्गम क्षेत्र है में 32.84 करोड़ की लागत की पेयजल योजना व 1.88 करोड़ रूपए की उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास कर, व इस क्षेत्र की भूगोलिक स्थितियों को देखते हुए यहाँ आईटीआई खोलने व लड़भड़ोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नागरिक अस्पताल में स्तरोंन्त कर उसमे बिस्तरों की संख्या को 30 से बढ़ा कर 50 करने की घोषणा ने लोगों को जयराम ठाकुर का फैन बना दिया।
युवाओं संग ली सेल्फी
क्षेत्र के युवाओं ने जयराम ठाकुर के साथ जम कर सेल्फी ली व बजुर्ग अपने मुख्यमंत्री की सादगी पर फिदा हुए। जिला परिषद् संजीव शर्मा ने प्रदेश मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा की लड़ भड़ोल क्षेत्र के अच्छे दिनों की शुरुआत हो गई है। उन्होंने क्षेत्र विधायक प्रकाश राणा का भी धन्यवाद किया की उनके अथक प्रयासों व्मिलनसार स्वाभाव के कारण ही ये सब संभव हो पाया है। उन्होंने कहा की क्षेत्र के सभी लोग एकजुट होकर विधायक प्रकाश राणा का साथ दें और विकास की राह को और मजबूत बनायें।
Post a Comment Using Facebook