
लडभड़ोल : लडभड़ोल में दिव्यागों की पहचान एवं उन्हें प्रमाणपत्र जारी करने के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन 4 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लडभड़ोल में आयोजित किया जायेगा। इस शिविर में शारीरिक एवं मानसिक दिव्यांगता की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पूर्ण जाच की जाएगी । जांच के बाद व्यक्तियों को प्रतिशतता के अनुसार प्रमाणपत्र जारी किए जायेंगे । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉक्टर जीवानंद ने दी।
लाने होंगे ये डॉक्यूमेंट
इसके लिए आवेदक को दो फोटो और राशन कार्ड की छाया प्रति साथ लानी होगी। इसके साथ ही जो भी लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसे विधवा पेंशन, अपंगता पेंशन, वृद्धा अवस्था पेंशन आदि प्राप्त कर रहे हैं, वे अपना आधार कार्ड व खाता नंबर शीघ्र तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में दर्ज करवाएं, ताकि इन लोगों को पेंशन सुचारू रूप से मिलती रहे।
सुनिश्चित करें सभी दिव्यांगों की उपस्थिति
तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत जग्गा ने लडभड़ोल वासियों से आग्रह किया है कि लडभड़ोल क्षेत्र के सभी दिव्यागों की जांच के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा हैं और अपने आसपास के क्षेत्र के लोग दिव्यागों को इस शिविर में पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं।
Post a Comment Using Facebook