22 October 2015

GSSS पंडोल स्कूल के मेधावी विद्यार्थी सम्मानित, प्रकाश राणा ने की शिरकत

लडभड़ोल : शिक्षा खंड चौंतड़ा द्वितीय लडभड़ोल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पंडोल में वीरवार को स्कूल प्रधानाचार्य बृज लाल की अगुवाई में स्कूल का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक प्रकाश राणा द्वारा की गई।

इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि वार्षिक समारोह स्कूल की सालाना गतिविधियों का अहम हिस्सा होता है। इससे बच्चों की पढ़ाई, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में हिस्सेदारी की जानकारी मिलती है। वहीं बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये इनाम देकर प्रोत्साहित किया जाता है। इससे अन्य बच्चों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन भी जरूरी है।

प्रकाश राणा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को जीवन में चार चीजों सकारात्कम सोच, प्लान, हार्डवर्क व नशा को हमेसा ध्यान में रखकर चलना चाहिये, जो बच्चा उक्त चार चीजों को ध्यान में रखकर चलेगा वो बच्चा कभी भी भविष्य में पीछे नही रह सकता है दुनिया की कोई भी ताकत उस बच्चे को कभी पीछे नही छोड़ सकती है। उन्होने कहा कि बेटा-बेटी एक समान हैं पहले इनमें भेदभाव किया जाता था लेकिन वर्तमान में बेटियों को हमारे समाज में ज्यादा प्रोत्सान मिल रहा है जो कि बहुत ही अच्छी एवं सराहनीय बात है।

मुख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा ने विधायक निधी से स्कूल भवन की मरम्मत के लिये तीन लाख रुपये देने की घोषणा की जबकि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से खुश होकर अपनी एच्छिक निधी से समारोह आयोजकों को 11 हजार रूपये दिये। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

इससे पहले मुख्यातिथि के स्कूल पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व स्कूली बच्चों द्वारा उनका जोरदार भव्य स्वागत किया गया और जहां स्कूल प्रधानाचार्य बृज लाल द्वारा मुख्यातिथि को टोपी, मफलर व समृति चिन्ह भेट करके सम्मानित किया गया वहीं स्कूल स्टाफ द्वारा मृख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा की धर्म पत्नी रीमा राणा को शाॅल भेट करके सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा मृख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं जिनमें किरण कुमारी, प्रियंका, रंजू, रितिक, दिपाली प्रिया, मोहित ठाकुर, हिमांशु, विनय, किरण, नेहा देवी, दिक्षू वर्मा, मोनिका, रिशव, शिवानी, अमन वर्मा, शाहिल, राहुल, काजल वर्मा, रुचि बरवाल, हरित कुशवाहा, पायल कुमारी, जितेन वर्मा, अक्षय कुमार, चक्षु वर्मा, शुभम्, राखी, रितेश, आलोक ठाकुर, रिया, नीलम, चिराग आदि को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किया गया, इसके अलावा विधायक प्रकाश राणा में समस्त क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिकों को भी पुरस्कृत करके सम्मानित किया।

इस मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा सहित सुरेश राणा लेख राज भलारिया, कश्मीर सिंह, दान सिंह, राजीव शर्मा, राणा युवा शक्ति संगठन लडभड़ोल के प्रधान लविंद्र सिंह उर्फ लक्की, समस्त स्कूल स्टाफ के अलावा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


- वार्षिक समारोह के दौरान मुख्यातिथि विधायक प्रकाश राणा।
समान्नित करते हुए




loading...
Post a Comment Using Facebook