22 October 2015

राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में जागरूकता प्रतियोगिता परीक्षा 2018 हुई आयोजित

लडभड़ोल : विवेकानंद कांगड़ा के सौजन्य से सामान्य जागरुक्ता प्रतियोगिता परीक्षा 2018 का आयोजन रविवार को जिला मंडी के सैंटर राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल परिसर में संयुक्त रुप से सम्पन्न हुई। परीक्षा पर्यवेक्षक तिलक शर्मा की अगुवाई में शिक्षा खंड चैंतड़ा द्वितीय लडभड़ोल दस विद्यालयों सहित राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया।

परीक्षा पर्यवेक्षक तिलक शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 200 प्रश्न और आठ सेक्शन थे जिसमें हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान, कंप्यूटर, कंरट अफेयर्स, अंग्रेजी, हिन्दी, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान और तर्कशक्ति व गणित सामिल थे। उन्होने बताया कि इस परीक्षा कामुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न वप्रक्रिया से परिचित करवाने के साथ-साथपढ़ाई से सम्बंधित गतिविधियों के लिये प्रेरित करना है। इस परीक्षा का प्रारंभ वर्ष 2016 में किया गया था।

इस परीक्षा आयोजन की पूरी प्रक्रिया में शिक्षा खंड चौंतड़ा द्वितीय की सभी सम्बंधित पाठशालाओं व महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रधानाचार्यों, बीआरसी, अध्यापकों व सहायक प्रोफेसर्ज ने भरपूर सहयोग दिया। जिसके लिये उन्होने विवेकानंद केंद्र के आयोजकों की ओर से सबकों जिसमें विशेशकर स्थानीय राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल के प्राचार्य अशोक शर्मा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल सहित समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया है।

परीक्षा के दौरान स्थानीय स्टाफ में यशपाल, हेमलता, अशोक ठाकुर, गफूर मुहम्मद, सुभाश, नव निराला शर्मा, कमलेश ठाकुर आदि का सराहनीय सहयोग रहा।





loading...
Post a Comment Using Facebook