लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर, लडभड़ोल, हिम फ्लॉवर पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज बाल दिवस बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया। इसमें नेहरू को याद किया। इस अवसर पर ऊटपुर के प्रधानचार्य प्रताप सिंह ने कहा कि चाचा नेहरू ने समाज की सुदृढ़ नींव रखने के लिए आजादी से पूर्व और आजादी के पश्चात उन्होंने भरसक प्रयत्न किये हैं।
ऊटपुर में याद किये प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि पूंजीवाद को समाप्त करने की दिशा में महात्मा गांधी के साथ मिलकर जो कार्य किए थे, वे सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू की सकारात्मक सोच से ही हमारे देश मे सहकारिता आंदोलन को मजबूती और बल मिला है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में भी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की याद में मनाये जाने वाला बाल दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में छात्रों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई।
विशुद्धा पब्लिक स्कूल में मनाया बल दिवस
वही विशुद्धा पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री श्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल में विभिन विभिन प्रतियोगिताएँ आयोजीत की गई। जिसमें स्कूल छात्र छात्राओं ने देश भक्ति गीत नृत्य व देश भक्ति की कविताएं प्रस्तुत की।
छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए नाटक
छात्र-छात्राओं ने जल बचाएं, पेड़ बचाएँ व स्वच्छता पर जागरूक नाटक प्रस्तुत किये। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक बलवंत ठाकुर व प्रधानाचार्य सुमित शर्मा ने प्रथम प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को हम बाल दिवस के रूप में क्यों मानते है के बारे में बच्चों को बताया।
22 October 2015
लडभड़ोल के विभिन्न स्कूलों में मनाया गया बाल दिवस, बच्चों ने याद किये देश के पहले प्रधानमंत्री
loading...
Post a Comment Using Facebook