
लडभड़ोल : सिमस गांव को लडभड़ोल क्षेत्र के वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का नया बादशाह कहा जाए तो गलत नही होगा। हाल ही में एक के बाद एक वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं जीतकर सिमस ने यह दिखा दिया है की लडभड़ोल क्षेत्र में उनका कोई सानी नहीं है। इसे सिमसा माता का आशीर्वाद कहा जाये या खिलाडियों की मेहनत, आजकल के दौर में सिमस को हराना हर टीम के लिए नाकों चने चबाने जैसा है।
सिमस के पास निशांत जसवाल जैसे शानदार खिलाडी
सिमस गांव ने बेहतरीन खिलाड़ियों की फोज़ तैयार कर ली है जिसमें निशांत जसवाल जैसे खिलाडी अन्तर्राष्ट्रीय दर्ज़े के है। हर प्रतियोगिता के साथ बेहतर होती इस टीम का दबदबा अगले कई सालों तक लडभड़ोल क्षेत्र में देखने को मिलेगा।
कोई टीम नही दे पाई टक्कर
शुक्रवार को लडभड़ोल में युवा शक्ति द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया जिसमे सिमस ने शानदार खेल दिखाते हुए इस प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। निशांत जसवाल की मौजूदगी में हर मैच एकतरफा मैच बना देने वाली इस टीम को कोई भी टीम टक्कर नही दे पायी। फ़ाइनल में हिमाचल पुलिस के कप्तान और अन्य राज्यस्तरीय खिलाड़ियों से सजी हुई टीम के साथ हुए मैच को बिलकुल एकतरफा कर दिया।
बेदम नज़र आई युवा शक्ति की टीम
फ़ाइनल मैच में निशांत जसवाल ने दर्शनीय खेल दिखाते हुए एक के बाद एक स्मेश किये। सिमस के साथ फाइनल मैच खेल रही युवा शक्ति लडभड़ोल एकदम बेदम नज़र आई। सिमस टीम ने इस मैच को एकतरफा करते हुए 3-0 से हराकर युवा शक्ति टीम की उमीदों को तोड़ दिया।
कपिल को मिला बेस्ट प्लेयर अवार्ड
मैच के दौरान सेंकड़ों दर्शक मैदान में मौजूद रहे। सिमस के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सिमस टीम के युवा खिलाड़ी कपिल जसवाल को पूरे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने लिए बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड दिया गया। निशांत जैसे बड़े खिलाड़ियों उपस्थिति में बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड जीतना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए बहुत बडी उपलब्धि है।
शशि जसवाल ने भी दिया योगदान
इस जीत का श्रेय सिमस टीम के खिलाड़ी एवं कोच विवेक जसवाल भी जाता है जिन्होंने टीम संगठित रखा व टीम की जीत सबसे उपर रखते हुए कई मौकों पर खुद भी टीम से अंदर-बाहर होते रहे। सिमस की तरफ से खेलने वाले घटोड निवासी जितेंद्र (सीटू) ने बेहतरीन लिफ्टिंग करते हुए खिलाडियों का संतुलन बनाये रखा जो इस जीत का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा। मैच के दौरान सिमस टीम को सिमस गांव के युवाओं का शानदार स्पोर्ट मिला। सिमस द्वारा अर्जित किये गए पॉइंट पर युवाओं द्वारा तालियों व सीटियों के साथ स्वागत किया गया।
कॉमेंट्री भी रही सुर्खियों में
इस प्रतियोगिता में सिमस निवासी संतोष जसवाल द्वारा की गई कॉमेंट्री भी सुर्ख़ियों में रही। क्रिकेट की तर्ज पर की गई इस कॉमेंट्री की लोगों ने खूब सराहना की।
Post a Comment Using Facebook