22 October 2015

लडभड़ोल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू, पहले दिन 20 से अधिक टीमें पहुंची

लडभड़ोल : राणा युवा शक्ति संगठन लडभड़ोल के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल परिसर में दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ गोलवां पंचायत के गांव पंतेहड़ निवासी लकिन्द्र सिंह उर्फ लक्की द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि लकिन्द्र सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग को अपनी खेल प्रतिभाओं को और निखारने का मौका प्राप्त होता है। साथ ही उनका शारीरिक विकास भी होता है।

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से खेल को खेल की भावना से खेलने, अनुशासन बनाए रखने और रेफरी द्वारा दिये गये निर्णय का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने अपनी ओर से प्रतियोगिता आयोजकों को 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की।

इससे पहले मुख्यातिथि के स्कूल मैदान पहुंचने पर राणा युवा शक्ति संगठन लडभड़ोल के सदस्यों व स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और राणा युवा शक्ति संगठन लडभड़ोल के अध्यक्ष लविंद्र सिंह उर्फ लक्की द्वारा मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लडभड़ोल स्कूल प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल, स्थानीय जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, हिम सुवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष सतबीर ठाकुर सहित लेखराज भलारिया, सतीश चैहान, राजीव राठौर, अजय राठौर, सुनील राणा, संतोष आदि मौजूद रहे।

राणा युवा शक्ति संगठन लडभड़ोल के अध्यक्ष लविंद्र सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र की लगभग 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता शुक्रवार 9 नवंबर को स्थानीय विधायक प्रकाश राणा द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता के पहले दिन वीरवार को खेले गए विभिन्न मुकाबलों में ममाण की टीम ने बनांदर, सुवा शक्ति नक ग्वाला, बलोटू न लडभड़ोल व त्रिवेणी महादेव मंदिर टीम ने बसोना टीम को पराजित करके प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है।





loading...
Post a Comment Using Facebook