22 October 2015

8 व 9 को युवा शक्ति आयोजित करेगी सबसे बड़ी वॉलीबाल प्रतियोगिता, प्रकाश राणा होंगे शामिल

लडभड़ोल : युवा शक्ति लडभड़ोल द्वारा आगामी 8 व 9 नवम्बर को वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह वॉलीबाल प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के प्रांगण में खेली जाएगी। यह जानकारी युवा शक्ति लडभड़ोल के अध्यक्ष लविंद्र सिंह ने दी।

कम समय में लोकप्रिय हुआ युवा शक्ति संगठन
लडभड़ोल.कॉम से बात करते हुए लविंद्र सिंह ने बताया की हाल ही में अस्तित्व में आये युवा शक्ति संगठन ने कई सामाजिक कार्यों में लोगों की सहायता की है। कम समय में ही यह सगठन लडभड़ोल क्षेत्र में लोकप्रिय हो चुका है तथा बहुत से युवा इस संगठन से जुड़े हुए है तथा यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। युवा शक्ति संगठन पहली बार इस तरह की समाजिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है जिसके लिए संगठन के सभी सदस्य उत्साहित है।

इनामस्वरूप लडभड़ोल क्षेत्र की सबसे बड़ी प्रतियोगिता
अध्यक्ष लविंद्र सिंह ने बताया की दो दिवसीय इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी व 12 हजार रूपए इनाम में दिए जायेंगे। वहीं उपविजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 6 हजार रूपए भेंट किये जायेंगे। प्रतियोगिता में प्रवेश लेने के लिए 600 रूपए एंट्री फीस रखी गयी है। सभी टीमों को 7 नवम्बर शाम 5 बजे तक एंट्री फीस जमा करवाना अनिवार्य है। खास बात यह की इस प्रतियोगिता में सिर्फ जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के खिलाडी है भाग ले सकते है। इनाम के हिसाब से यह प्रतियोगिता लडभड़ोल क्षेत्र की सबसे बड़ी वॉलीबाल प्रतियोगिता बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज़ करवाएगी।

समापन समारोह में विधायक प्रकाश राणा करेंगे शिरकत
युवा शक्ति द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में गोलवां पंचायत के पंतेहड गांव के निवासी लकिंद्र सिंह बतौर मुख्यतिथि शामिल होंगे। वहीं 9 नवंबर को होने वाले समापन समारोह में जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक प्रकाश राणा अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाएंगे। प्रतियोगिता के बारे में अधिक जानकारी के लिए युवा शक्ति लडभड़ोल के अध्यक्ष लविंद्र सिंह से 9817822148 तथा उपाध्यक्ष रवीन कुमार से 9459224447 पर सम्पर्क किया जा सकता है।





loading...
Post a Comment Using Facebook