22 October 2015

वीरवार को लडभड़ोल में मनाया गया राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, बच्चों को पिलाई दवाई

लडभड़ोल : पोलियो के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग बच्चों को कृमि मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष अभियान चला रहा है। वीरवार को लडभड़ोल में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इसी के चलते 1 नवम्बर को लडभड़ोल के सभी सरकारी व निजी तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध करवाई गयी तथा अन्य बच्चे हुए स्कूलों में दवाइयां भेजी जा रही है।

स्वास्थ्य शिक्षक लडभड़ोल शशि कुमार ने दी सेवाएं
स्वास्थ्य शिक्षक लडभड़ोल शशि कुमार ने अपनी देखरेख में इस कार्यक्रम को सफल बनाया। साथ ही साथ सभी बच्चों व अभिवावकों को कृमि से सम्बंधित जानकारियां दी गयी एवं कृमि नियंत्रण की दवाईं खिलाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण उपाय बताया।

कृमि संक्रमण की रोकथाम के उपाय बताये
कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए घरेलू-व्यवहार में आने वाली छोटी-छोटी बातें जैसे – खुले में शौच ना करना , हमेशा शौचालय का व्यवहार करना। खाने से पहले हाथ को साफ़ से धोना , हमेशा साफ पानी पीना। नाख़ून साफ और छोटे रखना , आस पास सफाई रखना , खाने को ढक कर रखना , साफ़ पानी से फलों-सब्जियों को धोकर प्रयोग करना आदि के बारे में बताया गया।





loading...
Post a Comment Using Facebook