22 October 2015

लडभड़ोल क्षेत्र की सबसे क्रिकेट प्रतियोगिता हुई शुरू, उद्घाटन में ये हुए शामिल, ये टीमें बनी विजेता

लडभड़ोल : लडभड़ोल तहसील क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत के घटौड़ गांव में लडभड़ोल क्षेत्र की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को हुआ। हर साल आयोजित होने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह में विधायक प्रकाश राणा के प्रेम मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट लडभड़ोल के प्रभारी सुरेश राणा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।

युवा शक्ति लडभड़ोल भी रही साथ
सुरेश राणा सुबह लगभग 11 बजे घटौड़ पहुंचे। उनके साथ युवा शक्ति लडभड़ोल के अध्यक्ष लविंदर सिंह तथा उपाध्यक्ष रवीन कुमार भी विशेष रूप से मौजुद रहे। घटौड़ पहुंचने पर प्रतियोगिता के आयोजकों ने मुख्यतिथि का शानदार स्वागत किया।

मुख्यतिथी ने दान दिए 5100 रूपए
मुख्यतिथि ने विधिवत पिच पर रिबन काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन के अभिन्न अंग हैं। जिन्हें खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों के मध्यम से आपसी भाईचारा बढ़ता है। मुख्यातिथि सुरेश राणा ने आयोजन कमेटी को 5100 रूपए दान दिए।उन्होंने कहा की युवाओं की छिपी प्रतिभा को उजागर करने के लिए हार साल इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

ये टीमें बनी विजेता
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल तीन मैच खेलें गए। पहले मैच स्टार इलेवन मंधोल व बीबीसी एक्स इलेवन के बीच खेला गया जिसमे स्टार इलेवन मंधोल विजेता रहा। दूसरा मैच पंडोल व रोपडु के बीच खेला गया जिसमे रोपडु विजयी रहा। दिन का तीसरा व अंतिम मैच सिमस व सांढा के बीच हुआ जिसमे सिमस विजेता बना।

गणमान्य रहे मौजूद
इस मौके पर युवा शक्ति लडभड़ोल के अध्यक्ष लविन्द्र सिंह तथा उपाध्यक्ष रवीन कुमार के साथ सचिव अजय कुमार, युवा शक्ति लडभड़ोल के ऊटपुर बूथ इंचार्ज राहुल बरवाल तथा आयोजक हैप्पी राणा के साथ कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


मुख्यातिथि को समान्नित करते हुए कमेटी सदस्य
रिबन काटते हुए मुख्यातिथि
मुख्यतिथि के साथ युवा शक्ति लडभड़ोल के सदस्य




loading...
Post a Comment Using Facebook