
लडभड़ोल :विकास खंड चैंतड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भड़ोल व ममान बनांदर की बीडीसी सदस्य प्रेम लता द्वारा बीडीसी हेड से भड़ोल पंचायत के अंतर्गत लडभड़ोल पाठशाला व ममान-बनांदर के अंतर्गत भराड़पट्ट पाठशाला को फर्नीचर प्रदान किया गया है।
जानकारी के अनुसार भड़ोल स्कूल को एक अलमारी, 13 डेस्क जबकि भराड़पट्ट को अलमारी व 12 डेस्क प्रदान किये गए। लडभड़ोल पाठशाला के प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल व भराड़पट्ट स्कूल के प्रधानचार्य अरविन्द कुमार ने कहा की इस फर्नीचर से बच्चों को और अधिक सुविधाएँ मिलेंगी। उन्होंने बीडीसी सदस्या प्रेमलता ठाकुर का धन्यवाद किया है। फोटो में बच्चों को फर्नीचर सम्पति हुई बीडीसी सदस्या प्रेमलता ठाकुर
Post a Comment Using Facebook