
लडभड़ोल : शिक्षा खंड लडभड़ोल क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पण्डोल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के हर दिन का आगाज स्वयं सेवकों द्वारा योगा के साथ किया जा रहा है, स्वयं सेवकों द्वारा स्कूल परिसर की साफ-सफाई की गई।
एनएसएस प्रभारी कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि इस विशेष शिविर के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा स्कूल मैदान को समतल किया गया, स्कूल की एनएसएस वाटिका में क्यारियां बनाई गई, पण्डोल से गांव अरला को जाने वाले रास्ता, अरला की पानी की बावड़ी और इसी गांव के शिव मंदिर परिसर आदि की साफ-सफाई की गई साथ ही अनावश्यक झाड़ियों को काटकर ठिकाने लगाया गया।
ठाकुर ने बताया कि स्कूल के नजदीकी गांव मतेहड़ व नागण के प्राकुतिक जल स्त्रोतों (बावड़ियों) की भी सफाई की गई और शुक्रवार को विजयादशमी के अवसर पर स्वयं सेवकों द्वारा रावण दहन भी किया गया। उधर स्वयं सेवकों द्वारा किये जा रहे समाज सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए स्कूल प्रधानाचार्य बुज लाल ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजन से बच्चों को समाज संवा के कार्यों को करने की प्रेरणा मिलती है।
Post a Comment Using Facebook