22 October 2015

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल में मतदान के प्रति जागरुक किये विद्यार्थी

लडभड़ोल : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के प्रधानाचार्य वासूदेव जसवाल की अध्यक्षता में वीरवार को मतदान के प्रति विद्यार्थियों को जागरुक किया गया। स्कूल के प्रवक्ता अशोक ठाकुर ने विद्याार्थियों को मतदान व मत सूचि में होने वाले परिवर्तन की विस्तार से जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर निर्वाचन कानूनगो तेज सिंह ठाकुर मुख्यतौर पर मौजूद रहे। विद्यार्थियों को मतदान व मत सूचि की जानकारी देते हुए प्रवक्ता अशोक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वे युवा वर्ग जिनकी आयु जनवरी 2019 में 18 वर्ष पूर्ण होगी वे 31 अक्टूबर 2018 तक मतदाता सूचि में अपना नाम फाॅर्म न0 6 द्वारा दर्ज करवा सकते हैं। वहीं निर्वाचन कानूनगो तेज सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम द्वारा प्रत्येक बूथ में बीएलओ सहित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।

ठाकुर ने कहा कि सभी पात्र व्यक्ति अपना नाम पंजिकरण, शुद्धिकरण अथवा जो व्यक्ति कहीं स्थानात्रित हुए हैं वे सभी 31 अक्टूबर तक अपना नाम मतदान सूचि में नियमानुसार कार्यवाई करवा सकता है। उन्होने बच्चों से इस प्रचार व प्रसार को घर-घर तक पहुंवाने के लिये प्रेरित किया और साथ ही लोगों मतदान के प्रति जागरुक करने का आहवान किया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।
फोटोः- कार्यक्रम मे भाग लेते विद्यार्थी व स्कूल स्टाफ।





loading...
Post a Comment Using Facebook