
जोगेंद्रनगर : पंचायत खडिहार का प्रतिनिधिमंडल प्रधान रानी देवी की अध्यक्षता में विधायक ठाकुर गुलाब ¨सिंह से लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह जोगेंद्रनगर में मिला। इसमें विभिन्न मांर्गो को लेकर विधायक को अवगत करवाया।
उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला खडिहार में अध्यापकों की कमी के बारे में बताया। स्कूल में टीजीटी आर्ट्स व टीजीटी नॉन मेडिकल, शास्त्री, भाषा अध्यापक के पद रिक्त पड़े हैं। इससे अभिभावक बच्चों को दूसरे स्कूलों में ले जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक गुलाब ¨सिंह ठाकुर से जल्द खाली पदों को भरने की अपील की है। विधायक गुलाब सिंह ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रधान रानी देवी ने बताया कि स्कूल में करीब 85 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसके कारण अध्यापकों के पदों को शीघ्र भरा जाना अनिवार्य है।
इस प्रतिनिधिमंडल में प्रधान रानी देवी, उपप्रधान गोपाल चंद, रूप लाल, कैप्टन मस्त राम, घमंडा राम, राजेश कुमार, मोहन दास, गोपाल ठाकुर, कमला नंद शामिल रहे।
Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
मोबाइल +918146121718
Post a Comment Using Facebook