
लडभड़ोल : गर्मी के मौसम में भी ब्यास नदी उफान में आ गई है। एकाएक मनाली व कुल्लू में बढ़े तापमान के कारण बर्फ पिघलने से ब्यास नदी में आज दोपहर बाद अचानक बढ़ोतरी हो गई। इसके बाद बीबीएमबी व मंडी प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
ब्यास नदी में औट में मौजूद 126 मेगावाट के लारजी बांध में भी जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंचने के बाद लारजी बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं। इससे पंडोह बांध में भी जलस्तर बढऩे लगा। इसके बाद बीबीएमबी ने संभावित खतरे को देखते हुए पंडोह बांध के भी दो गेट 50-50 सेंटीमीटर तक खोल दिए।
इस बांध में अभी पानी 13099 क्यूसेक तक पहुंच गया है। ब्यास नदी में जलस्तर बढऩे का कारण ब्यास व पार्वती नदी में बर्फ के पिघलने से पानी का बढऩा है।
नेरी-कोठी ,चुल्ला , साँढापट्टन व् ऊटपुर ,घटोड व अन्य ब्यास नदी के तटवर्ती गांव के लोगों को नदी से दूर रहने की सलाह दी गई है|
Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
मोबाइल +918146121718
Post a Comment Using Facebook