
संधोल : संधोल तहसील मुख्यालय की कोठुआं पंचायत के कालत्रि गांव के विनय कुमार (30) पुत्र अमर चंद का शव वीरवार सुबह चार दिन बाद बैरी के निकट बरामद हुआ। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सरकाघाट भेज दिया है।
विनय कुमार सोमवार को अपने दोस्तों सहित बैरी की तरफ से घर आ रहा था कि कांढापतन के पास नहाने के लिए नदी में उतर गए। इस दौरान पांव फिसलने से विनय कुमार पानी के तेज बहाव में बह गया था। सुंदरनगर से आए गोताखोरों ने तीन दिन तक सर्च अभियान चलाया था, लेकिन सफलता नही मिली थी।
वीरवार सुबह ग्रामीणों ने ब्यास में शव बहता देख इसकी सूचना प्रशासन को दी। तहसीलदार संधोल जोगेंद्र पटियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जवानों ने शव को ब्यास से बाहर निकाला।
Posted By Amit Barwal (ऊटपुर )
मोबाइल +918146121718
Post a Comment Using Facebook