22 October 2015

GSSS लडभड़ोल के एनसीसी कैडट्स ने घर-घर जाकर किया लोगों को स्वछता के प्रति जागरूक

लडभड़ोल : शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभडोल के एन. सी.सी. कैडेट्स ने लडभड़ोल बाजार में लोगों से मिलकर उनके दैनिक जीवन में स्वास्थ्य तथा स्वच्छता का संदेश देकर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान केडेट्स ने लोगों के घर-घर जाकर स्वछता के प्रति जागरूक किया।

कैडेट्स ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि वह भी स्वच्छता अभियान में अपना सहयोग दें। यह अभियान "स्वच्छता ही सेवा" के तहत चलाया जा रहा है। कैडेट्स द्वारा बताया गया कि हमें हर दिन सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। फल, सब्जियों, आनाज, पानी, साफ व स्वच्छ ही प्रयोग करने चाहिए। कूडे का सुरक्षित निपटान करना चाहिए।

इस मौके पर एनसीसी अधिकारी संजय राणा, प्रधानाचार्य वासुदेव जसवाल मौजूद रहे और उन्होंने केडेट्स के कार्य की सराहना की





loading...
Post a Comment Using Facebook