22 October 2015

UPDATE : तीसरे दिन गोताखोर पहुंचे, फिर भी नहीं लगा स्यूण में बही महिला का सुराग

लडभड़ोल : लडभड़ोल के स्युण गांव में शनिवार शाम को पानी में बही प्रवासी महिला का शव तीसरे दिन भी बरामद नहीं हो पाया है। सर्च अभियान के तीसरे दिन तहसीलदार राजेश जरयाल की अगुवाई प्रशासन के अधिकारी, पुलिस दल, स्थानीय लोग तथा युवा शक्ति लडभड़ोल के सदस्य पूरा दिन खड्ड की ख़ाक़ छानते रहे लेकिन अंत में निराशा ही हाथ लगी है।

सोमवार शाम लगभग 4 बजे सुंदरनगर से बुलाये गोताखोर भी घटनास्थल पर पहुंचे और खड्ड में उत्तर गए। गोताखोर लगभग 2 घंटे तक पानी के अंदर महिला की तलाश करते रहे लेकिन अभी तक महिला को ढूंढने में कामयाबी नहीं मिल पायी है। अँधेरा होने के कारण शाम लगभग 6 बजे सर्च अभियान रोक दिया गया है। तहसीलदार राजेश जरियाल ने बताया की गोताखोर अब मंगलवार सुबह सर्च अभियान शुरू करेंगे। सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल पर लोगों का भारी हुजूम देखा गया।

गौरतलब है की 26 वर्षिया एक मजदूर महिला कौशल्या बाई पत्नी सोहन साय निवासी गांव व डाकघर दहिदा, तहसील साड़ागर जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) शनिवार शाम को खड्ड में अचानक पानी स्तर बढ़ जाने से पानी के तेज बहाव में बह गई थी।


पानी में छलांग लगाने से पहले तैयार होते हुए गोताखोर
घटनास्थल पर मौजूद लोग
घटनास्थल पर मौजूद लोग




loading...
Post a Comment Using Facebook