
लडभड़ोल : सोमवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में खंड स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानचार्य प्रताप सिंह ठाकुर ने की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने डीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में खंड स्तर की पाठशालाओं भगेहड़, पंडोल, लडभड़ोल, भराड़पट, गोलवां, पंजालग तथा ऊटपुर के 165 छात्राओं ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर प्रथम, लडभड़ोल द्वितीय, और गोलवां तृतीय स्थान पर रहे। गोलवां स्कूल की छात्रा दिव्या को अध्यक्ष, लडभड़ोल स्कूल की छात्रा रीमा को नेता विपक्ष चुना गया एवं लडभड़ोल स्कूल की छात्रा प्रिय सकलानी भाषण में प्रथम स्थान पर रही।
प्रधानचार्य प्रताप सिंह ठाकुर ने इस दौरान छात्रों को सम्बोधित किया।इस अवसर पर लडभड़ोल स्कूल के प्रधानचार्य वासुदेव जसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्थानीय पाठशाला की राजनितिक शास्त्र की प्रवक्ता प्रोमिला को उनके द्वारा दिए गए सराहनीय योगदान के लिए समान्नित किया गया।
Post a Comment Using Facebook