
लडभड़ोल : ऐहजू-बसाही-रोपड़ी मार्ग पर रविवार देर रात खजूर के पास एक बोलेरो खाई में लुढ़क गई। हादसे में मां-बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। रोपड़ी निवासी शारदा देवी अपने बेटे व भांजी मनु के साथ बोलेरो गाड़ी किराये पर लेकर घर जा रही थी। खजूर के पास पहुंचने पर बोलेरो गहरी खाई में लुढ़क गई।
हादसे में शारदा देवी के बेटे व भांजी मनु तथा चालक ओमप्रकाश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल शारदा देवी को बैजनाथ अस्तपाल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया है।
मामला जोगेंद्रनगर थाना के अधीन है। रोपड़ी पंचायत के पूर्व प्रधान रोशन लाल ने घटना की पुष्टि की है।
अगली अपडेट जल्दी ही
Posted By Amit Barwal
Post a Comment Using Facebook