
चौबीन मार्ग में बंड़िया के पास सोमवार देर सायं हुई एक बाइक व जीप की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए साहिल बक्शी पुत्र उतम चंद निवासी सुनेहड़ की देर रात मौत हो गई।
इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि उसकी बाइक पल्सर के दो टुकड़े हो गए थे। साहिल मढ़ के सुनेहड़ गांव का रहने वाला था और जमा दो का छात्र था।
हादसा बाइक के बेहद तेज रफ्तार के कारण हुआ है। आपसे सब युवाओं से अनुरोध है कि बाइक आराम से चलाए। क्योंकि बाइक तेज रफ्तार होना आपको ऐसे जख्म दे सकता है, जिसकी कभी भरपाई नहीं हो सकती है।
Post a Comment Using Facebook