
लडभड़ोल : विद्यार्थी जीवन में स्वावलंबन की भावना बच्चों के मनोबल को बढ़ाने में सहायक होती है। इसके लिए उन्हें अपने जीवन के छोटे-बड़े प्रत्येक कार्य को करने के लिए आत्मनिर्भर होना आवश्यक है। जो भविष्य में उन्हें अपने जीवन के फैसले लेने के लिए दृढ़ संकल्पी बनने में मदद करता है।
इसी भावना के विकास हेतु भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लडभड़ोल में कुकिंग क्लास आयोजित की गयी। जिसमें अध्यापिका स्वीटी भारद्वाज ने बच्चों को कॉफी और स्नैक्स बनाना सिखाया। स्वीटी भारद्वाज ने बताया कि पाक कला में निपणुता बच्चों में आत्मनिर्भरता के गुण को विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान देती है।
बच्चों को भविष्य में इस प्रकार के अनुभवों की आवश्यकता पड़ सकती है तब ये दैनिक जीवन के छोटे-छोटे किंतु सर्वाधिक आवश्यक कार्य उनकी सफलता के मार्ग में सहायक सिद्ध होते है। अतः उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन हेतु हमारा सतत् प्रयास रहेगा।
प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने कहा की आज बच्चे किचन से विमुख होते जा रहे हैं। इस कारण वे जंक फूड की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। स्कूल का प्रयास है कि बच्चों को किचन से जोड़ा जाए, जिससे वे घर पर ही अपनी मनपसंद की चीजें खुद बनाकर खा और खिला सकें।

कुकिंग क्लास के फोटो-1

कुकिंग क्लास के फोटो-2

कुकिंग क्लास के फोटो-3

कुकिंग क्लास के फोटो-4

कुकिंग क्लास के फोटो-5

कुकिंग क्लास के फोटो-6

कुकिंग क्लास के फोटो-7

कुकिंग क्लास के फोटो-8

कुकिंग क्लास के फोटो-9

कुकिंग क्लास के फोटो-9

कुकिंग क्लास के फोटो-10

कुकिंग क्लास के फोटो-11

कुकिंग क्लास के फोटो-12

कुकिंग क्लास के फोटो-13

कुकिंग क्लास के फोटो-14

कुकिंग क्लास के फोटो-15
Post a Comment Using Facebook